लखनऊ
कर्ज में डूबे दंपत्ति समेत बच्चे की आत्महत्या का मामला
पुलिस ने 15 लोगो के खिलाफ आत्महत्या के उकसाने की FIR की दर्ज
आशियना थाने के बंगला बाजार चौकी इंचार्ज विनय तिवारी ने दर्ज कराई FIR
शनिवार को आशियाना के सेक्टर आई में घर मे मृत अवस्था मे मिले थे दंपत्ति और 3 साल का मासूम
विशाल मदुलानी ने अपनी पत्नी हिमानी और 3 साल के बेटे वकुल को ज़हर देकर खुद लगाई थी फांसी
पुलिस को कमरे में मिला था पत्नी द्वारा लिखा सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में 15 लोगो द्वारा कर्ज़ को लेकर परेशान करने का था ज़िक्र
अमित श्रीवास्तव, बबलू यादव, मातारानी, संजीव, अमित सिंह, विक्रम राजपाल, सुरजीत, बबलू सिंह, विवेक वर्मा, लवकुश, विशाल, सुधाकर, अनुभव और जमान पर FIR